मां लक्ष्मी धन की दाता और घर में सुख-समृद्धि लाने वाली हैं। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को भगवान श्री विष्णु की पत्नी माना गया है। जो मनुष्य मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा कर उन्हें प्रसन्न करता है, मां लक्ष्मी उसे धन-संपत्ति देकर उसके जीवन में सुख-समृद्धि भर देती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवताओं और राक्षसों द्वारा समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी (लक्ष्मी मंत्र हिंदी) का जन्म हुआ था। समुद्र मंथन से 14 रत्नों की प्राप्ति हुई, जिनमें से एक देवी लक्ष्मी थीं, जिन्होंने भगवान विष्णु को अपने पति के रूप में स्वीकार किया।
लक्ष्मी जी की पूजा से धन की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। मां लक्ष्मी अपने भक्तों की धन से जुड़ी हर तरह की समस्याएं दूर करती हैं। इतना ही नहीं, देवी साधकों को यश और कीर्ति भी देती हैं। लक्ष्मी पूजा से धन की प्राप्ति होती है, साथ ही वैभव भी मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं, तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है।
पुराणों के अनुसार, देवी लक्ष्मी स्वभाव से बहुत चंचल हैं। इसलिए ये एक जगह ज्यादा देर तक नहीं टिकती। जो व्यक्ति धन का सम्मान नहीं करता उस पर लक्ष्मी की कृपा भी नहीं होती और ऐसा व्यक्ति बहुत जल्दी दरिद्र हो जाता है।
कलियुग में “धन” का बड़ा महत्व है। जिनके पास पैसा होता है वे न सिर्फ अपनी जरूरतें और ऐश्वर्य की पूर्ति करते हैं बल्कि समाज में सम्मान भी प्राप्त करते हैं। इसलिए आज के समय में धन केवल जरूरतों को पूरा करने के लिए ही नहीं बल्कि समाज में सम्मान पाने के लिए भी कमाना चाहिए। मां लक्ष्मी/मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन कमाने के रास्ते खुलते हैं। कर्ज चुकाने में भी मां लक्ष्मी की पूजा फलदायी होती है।
आज हम आपको मां लक्ष्मी के एक ऐसे प्रभावशाली मंत्र की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके नियमित जाप से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और आप धन-धान्य से परिपूर्ण होने लगते हैं।
मां लक्ष्मी मंत्र :-
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नमः।
मां लक्ष्मी के उपरोक्त मंत्र का स्मरण करें। अपने पूजा स्थान में मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। मां लक्ष्मी/मां लक्ष्मी के इस मंत्र की कम से कम एक माला (108 मंत्र) का प्रातः काल जाप करें। मंत्र जप करते समय कमलगट्टे की माला का प्रयोग करें और माला को गोमुखी में रखकर मंत्र का जाप करें। हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को खीर और मिश्री का भोग लगाएं और किसी कन्या को खिलाएं। इस प्रकार मां लक्ष्मी के प्रति पूरी श्रद्धा, आस्था और भक्ति के साथ नियमित रूप से मंत्र का जप करें। मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द ही सुधार होने लगेगा।
इसमें कोई शक नहीं है कि पूरी आस्था के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से आपकी सभी आर्थिक परेशानियां दूर होने लगती हैं और आपको जल्द ही कर्ज से मुक्त मिलने लगती है। लेकिन बिना मेहनत किए घर बैठे चमत्कार होने का इंतजार न करें और हमेशा प्रयास करते रहें।
आचार्य मुरारी पांडेय जी
।।। जय सियाराम।।।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी आचार्य मुरारी पांडेय जी से संपर्क करे| हमआपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है |
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।