Predefined Colors

Holi 2023: इस कारण से आग के बदले रंगों से जुड़ गई होली, जानें यहाँ

इस कारण से आग के बदले रंगों से जुड़ गई होली, जानिए यहाँ

होली का त्योहार फाल्गुन माह के आते ही सबको अपनी ओर खींचने लगता है. इस दिन तेज संगीत, ड्रम आदि के बीच विभिन्न रंगों और पानी को एक दूसरे पर फेंका जाता है. भारत में कई अन्य त्योहारों की तरह, होली भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि होलीके दिन रंगों से खेलने की प्रथा कहां से शुरु (holi festival history) हुई. होली कितने दिन का त्यौहार है. होली मनाने के लिए तेज संगीत, ड्रम वगैराह के बीच अलग-अलग रंगों और पानी को एक-दूसरे पर फेंका जाता है. भारत  में कई अन्य त्योहारों की तरह, होली भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. तो चलिए आज हम आपको होली में रंगों के महत्व को विस्तार से  समझाते हैं.

होली का त्योहार कितने दिनों तक मनाया जाता है – (holika dahan 2023) 

होली एक दिन का त्योहार नहीं है. ये तीन दिनों का त्योहार (holi color festival) है.

पहला दिन – पहले दिन होलिका को जलाया जाता है, जिसे होलिका दहन कहते हैं. इस दिन होलिका (holi celebration) की प्रतिमाएं जलाई जाती हैं और लोग होलिका और प्रहलाद की कहानी को याद करने के लिए अलाव जलाते हैं.

दूसरा दिन – दूसरे दिन लोग एक-दूसरे को रंग और अबीर-गुलाब लगाते हैं जिसे धुरड्डी व धूलिवंदन कहा जाता है. इस दिन को पूरे उत्साह से मनाया जाता है. सभी लोगों को पुराने गिले-शिकवे भूलकर इस दिन एक-दूसरे को रंग लगाना चाहिए.

तीसरा दिन – होली के पांचवें दिन रंग पंचमी को भी रंगों का त्योहार मनाते हैं. इस दिन को ‘पर्व’ के रूप में जाना जाता है और ये होली के उत्सव का अंतिम दिन होता है. इस दिन एक दूसरे पर रंगीन पाउडर और पानी डाला जाता है. राधा और कृष्ण व देवी देवताओं की पूजा की जाती है और उन्हें रंगों से रंगा जाता है.

होली पर रंगों से क्यों खेला जाता है (history of holi festival)

माना जाता है कि होली पर रंगों से खेलना भगवान कृष्ण के टाइम से चला आ रहा है. भगवान कृष्ण प्रेम के प्रतीक माने जाते हैं. श्रीकृष्ण मथुरा में रंगों के साथ होली मनाते थे. उसके बाद से ही होली का त्योहार रंगों के त्योहार के रूप में मनाए जाने की प्रथा शुरू हो गई. वह वृंदावन और गोकुल में अपने दोस्तों के साथ होली खेलते थे. धीरे -धीरे इस त्योहार ने एक सामुदायिक कार्यक्रम का रूप ले लिया. यही वजह है कि आज भी वृंदावन में होली का त्योहार बेजोड़ है और अब दुनिया में सभी जगह लोग अपने – अपने तरीके से होली खेलते हैं और अपने भीतर की कटुता को खत्म करते हुए मित्रवत रहते हैं. होली (story behind holi) को लेकर एक मान्यता ये भी है कि होली एक वसंत त्योहार है जो सर्दियों को अलविदा कहता है. कुछ हिस्सों में उत्सव वसंत फसल के साथ भी जुड़े हुए हैं. नई फसल से भरे हुए अपने भंडार को देखने के बाद किसान होली को अपनी खुशी के एक हिस्से के रूप में मनाते हैं. इस वजह से होली को ‘वसंत महोत्सव’ के रूप में भी जाना जाता है.

आचार्य मुरारी पांडेय जी

।।। जय सियाराम।।।

 

यह भी पढ़े: होलिका दहन की राख से करें ये उपाय, सभी परेशानियों का होगा अंत

यह भी पढ़े: जानें ब्रज धाम में किस दिन मनाई जाएगी कौन सी होली

यह भी पढ़े: आखिर क्यों मनाते हैं हम होली? जानिए इस पर्व की कथा और पौराणिक रहस्य

यह भी पढ़े: बड़ी मुश्किलों से बचना चाहते हैं तो होली से पहले जरूर करें पूजा के 8 महाउपाय

यह भी पढ़े: इस साल 7 या 8 मार्च, किस दिन खेली जाएगी होली? जानें होलिका दहन का सही मुहूर्त

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी आचार्य मुरारी पांडेय जी से संपर्क करे| हमआपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है|

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।

 

Trusted Since 2000

Trusted Since 2005

Millions of Happy Customers

Millions of happy Customers

Users from Worldwide

Users from Worldwide

Effective Solutions

Effective Solutions

Privacy Guaranteed

Privacy Guaranteed

Safe and Secure

Safe and Secure