Predefined Colors

विक्रम संवत 2080: हिंदू नववर्ष शुरू होने से पहले घर ले आएं ये 7 शुभ चीजें, बन जाएंगे धनवान

Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष शुरू होने से पहले घर ले आएं ये 7 शुभ चीजें, मां लक्ष्मी की कृपा से मिलेगी धन संपदा

Vikram samvat 2080: ज्योतिषियों का कहना है कि हिंदू नववर्ष शुरू होने से पहले अगर घर में कुछ शुभ चीजों को लेकर आ जाएं तो ये बेहद उत्तम और मंगलकारी होगा. घर में इन शुभ चीजों को रखने से आपको पूरे वर्ष शुभ परिणाम मिलते रहेंगे.

Vikram samvat 2080: हिंदू नववर्ष ‘विक्रम संवत 2080’ 22 मार्च दिन बुधवार से शुरू होने जा रहा है. कहते हैं कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही की थी. ज्योतिषियों का कहना है कि हिंदू नववर्ष शुरू होने से पहले अगर घर में कुछ शुभ चीजों को लेकर आ जाएं तो ये बेहद उत्तम और मंगलकारी होगा. घर में इन शुभ चीजों को रखने से आपको पूरे वर्ष शुभ परिणाम मिलते रहेंगे. आइए इन लकी चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

1. लघु नारियल

center
लघु नारियल

 

हिंदू नववर्ष से पहले आप लघु नारियल घर लेकर आ सकते हैं. इस नारियल को लपेटकर तिजोरी में रख दें. इसके घर में रखे होने से भी धन, समृद्धि बरकरार रहती है. लघु नारियल के अन्य प्रयोग भी है.

2. तुलसी का पौधा

center
तुलसी का पौधा

हिंदू नववर्ष के मौके पर आप तुलसी का पौधा भी घर लेकर आ सकते हैं. घर में किसी भी तरह का इंडोर प्लांट लगाना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप तुलसी लेकर आ सकते हैं. इस पौधे का घर में रहना बेहद शुभ माना जाता है.

3. धातु का कछुआ

धातु का कछुआ

विक्रम संवत 2080 से पहले आप धातु का कछुआ खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में कछुए को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. हिंदू नववर्ष शुरू होने से पहले पीतल, कांसा या चांदी से बने कछुए की खरीदारी की जा सकती है.

4. धातु का हाथी

center
धातु का हाथी

हिंदू नववर्ष से पहले आप घर में धातु से बना हाथी भी घर लेकर आ सकते हैं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी शक्तियों का नाश होने लगता है. ऐसे में इस बार नए साल के लिए ठोस चांदी के धातु से बनी हाथी की प्रतिमा की खरीदारी करें. हाथी रखने से घर में शांति और सुख समृद्धि बनी रहती है.

5. मोती शंख

centre
मोती शंख

मोती शंख को रखने से सुख-समृद्धि बने रहती है और धन की कमी नहीं रहती है. ऐसे में नए साल के लिए मोती शंख की खरीदारी करें. इसे पूजा करने के बाद पैसा रखने वाली जगह या तिजोरी में रख दें. इससे तरक्की के नए द्वार खुलते हैं और पैसों की कभी कमी नहीं रहती है.

6. मोर पंख

मोर पंख

भगवान श्रीकृष्ण का सबसे प्रियमोर पंख, जिस भी घर में होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप अपना घर खुशियों से भरना चाहते हैं तो हिंदू नववर्ष से पहले घर में मोर पंख जरूर लाकर रखें. लेकिन 1 से 3 ही मोरपंख होने चाहिए.

7. लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा

हिंदू नववर्ष पर आप एक लाफिंग बुद्धा भी घर लेकर आ सकते हैं. इसे हमेशा घर की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर ही रखें. घर में इसे रखने से धन की कमी कभी नहीं आती है.

आचार्य मुरारी पांडेय जी

।।। जय सियाराम।।।

 

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी आचार्य मुरारी पांडेय जी से संपर्क करे| हमआपको निश्चित समाधान का आश्वासन देते है|

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और उसका screenshot हमे भेजिए ( WhatsApp : +91 – 9717338577 ) और पाईये निशुल्क संपूर्ण जन्म कुंडली हिंदी या English में।

Trusted Since 2000

Trusted Since 2005

Millions of Happy Customers

Millions of happy Customers

Users from Worldwide

Users from Worldwide

Effective Solutions

Effective Solutions

Privacy Guaranteed

Privacy Guaranteed

Safe and Secure

Safe and Secure