रक्षाबंधन भाई बहन के प्रति एक अलौकिक प्यार भरा त्योहार है जिसमें बहन अपने भाई की दीर्घायु सबल आरोग्यता ऐष्वर्य की कामना करते हुए रक्षासूत्र कलाई पे सुशोभित करती है वही भाई अपनी बहन के प्रति भी सभी प्रकार की उत्तम कामना के साथ रक्षासूत्र से सुशोभित होकर अपनी बहन को उसकी रक्षा हेतु दृढ़ संकल्प करता है।
आइये जानते है कुछ विशेष :
रक्षाबंधन का श्लोक
येन बद्धो बलिः राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वाम प्रतिबधनामी रक्षे मा चल मा चल॥
रक्षाबंधन का धार्मिक महत्व भाई बहनों के अलावा पुरोहित भी अपने यजमान को राखी बांधते हैं इस प्रकार राखी बंधकर दोनों एक दूसरे के कल्याण एवं उन्नति की कामना करते हैं।
नोट-: समय देश काल स्थान व्यवस्था एवं पंचांग अनुसार रहेंगे ।
🌴।।रक्षाबंधन विशेष।।🌴
पूजा की थाली में ये 7 चीजें अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से पहले एक विशेष थाली सजाती है. इस थाली में 7 खास चीजें होनी चाहिए।
1. कुमकुम*
2. अक्षत (चावल)
3. नारियल
4. रक्षा सूत्र (राखी)
5. मिठाई
6. दीपक
7. गंगाजल से भरा कलश
ये 7 खास वस्तुएं क्यो रखे?
(1) कुमकुम- बहन भाई को कुमकुम का तिलक लगाती है जो सूर्य ग्रह से connected है और दुआएँ करती है कि आने वाले साल में भाई को हर प्रकार का यश और ख्याति प्राप्त हो।
(2) चावल(अक्षत) – पूजा में चावल को सबसे शुभ माना जाता है। बहन भाई को कुमकुम के तिलक के ऊपर चावल लगाती है, जो कि शुक्र ग्रह से connected है और दुआएँ करती है कि “मेरे भाई के जीवन में हर तरह की शुभता आए और मेरा मेरे भाई से हमेशा प्रेम बना रहे।
(3) नारियल – इसको पूजा में श्रीफल कहा जाता है। यह राहु ग्रह से connected है। बहन जब भाई को श्रीफल देती है तो इसका अर्थ है कि आने वाले वर्ष में भाई को सभी प्रकार के सुख सुविधा के resources मिले।
(4) रक्षा सूत्र (राखी) – रक्षासूत्र हमेशा दाएँ हाथ (right hand) की कलाई पर बांधा जाता है। यह मंगल ग्रह से connected है, जो कहता है कि बहन की दुआएँ हैं कि उसके भाई सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मुश्किलों से उसकी रक्षा करें।
(5) मिठाई- बहन भाई को मिठाई खिलाती है जो कि गुरु ग्रह से connected है, और दुआ करती है कि उसके भाई पर लक्ष्मी की कृपा रहे। भाई के संतान और वैवाहिक जीवन भी सुखद रहे। भाई के घर में सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हों।
(6) दीपक- फिर बहन भाई की दीपक से आरती करती है, जो शनि और केतु ग्रह से connected है और दुआएँ करती है कि मेरे भाई के जीवन में आने वाले रोग और कष्ट सभी दूर हों।
(7) जल से भरा कलश – फिर जल से भरे कलश से भाई की पूजा करें, जो कि चंद्रमा से connected है, जिसमें बहन दुआएँ करती है कि मेरे भाई के जीवन में मानसिक शांति हमेशा बनी रहे।
(8) GIFT – मित्रों !! ऊपर की इन 7 चीजों में बहन की दुआओं के साथ आप के 8 ग्रह शुभ होते हैं। अब रहा नवाँ ग्रह – बुध। बुध ग्रह को बहन का कारक ग्रह माना गया है। अब आप जो बहन को उपहार देंगे उससे आपका बुध ग्रह शुभ होकर फल देगा। कहते हैं बुध ग्रह जो आपके व्यापार से connected है, अगर आपकी बहन या भाई की दुआएँ मिल जाए तो आपके व्यापार में वृद्धि कर देता है। इसलिए हमेशा अपनी बहन को गिफ्ट देकर उनकी दुआएँ लेते रहें।
तो ये थे रक्षा सूत्र के कुछ logic, जिसमें बहन की दुआओं से भाई का आने वाला समय शुभ होता है। इसलिए हर्ष के साथ अपनी बहन की दुआएँ लीजिए।