Vastu Tips : हर इंसान के जीवन में समय का बहुत महत्व होता है। बिना समय के कोई काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए हर व्यक्ति समय के अनुसार ही चलता है। व्यक्ति बाहर निकलने के लिए भी हाथों में घड़ी पहनता है। घड़ी हर किसी के घर में व ऑफिस में जरूर मिल जाएगी। घड़ी हमारा समय ही नहीं बताती है बल्कि हमारे जीवन में भी काफी असर डालती है। सही दिशा में लगाई घड़ी व्यक्ति को शक्तिशाली बना देती है व व्यक्ति की किस्मत भी पलट देती है। जबकि गलत जगह रखने पर यह व्यक्ति के जीवन में अशुभ प्रभाव भी डालती है।
एक शांत कमरे में घड़ी की टिक टिक की आवाज सुनना एक अलग ही सुकून देता है। समय कितनी जल्दी बीत जाता है, सब कुछ समय के अनुसार ही चल रहा होता है. ग्रह नक्षत्रों के गोचर से हर व्यक्ति के जीवन में अच्छा और बुरा वक्त आता है, लेकिन वास्तु के कुछ नियमों को ध्यान में रखा जाए तो बुरे वक्त को टाला जा सकता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि हमारे घरों या कार्यालयों में लगी घड़ी अपनी सही दिशा में न हो तो यह व्यक्ति का बुरा वक्त भी ला सकती है। वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर चीज की एक निश्चित दिशा बताई गई है। दीवार पर टंगी घड़ी हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. घड़ी की सही दिशा हमारा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाती है जबकि गलत दिशा में लगी घड़ी जीवन में अशुभ प्रभाव डालती है इसलिए वास्तु शास्त्र में घड़ी को लगाने की सही दिशा के बारे में बताया गया है।
आज हम आपको घर की दिवारों पर घड़ी लगाने को लेकर वास्तु शास्त्र के नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में किस दिशा में और कैसे घड़ी लगी होनी चाहिए जिससे घर में साकारात्मकता का वास हो और सुख, शांति के साथ-साथ समृद्धि भी आए, आइए जानते हैं घर में दीवार घड़ी कहां और किस दिशा में लगानी शुभ मानी जाती है।
दीवार घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए
पूर्व दिशा:
वास्तु शास्त्र में, पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है क्योंकि यह उगते सूर्य की दिशा है। उगता हुआ सूरज घर के मालिकों के लिए एक नए दिन, एक नए अध्याय और नए भाग्य की शुरुआत को दर्शाता है और यह वास्तु के अनुसार एक स्वीकार्य घड़ी दिशा है। पूर्व में देवताओं और स्वर्ग के राजा का शासन है, इंद्र और पूर्व की दीवार पर घड़ी रखने से समृद्धि आकर्षित होगी। पूर्व दिशा में घड़ी लगाना सबसे शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ड्राइंग रूम या बेडरूम में घड़ी लगा रहे हो तो इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश करते समय पर घड़ी पर नजर जाए. इससे घर में सकारात्मकता आती है और परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और आपसी समझ बढ़ती है।
पश्चिम दिशा:
अगर आप घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाएंगे तो घरवाले के मन में हमेशा सकारात्मक विचार आते हैं। – वास्तु के हिसाब से घड़ियां भी अलग होती है। वास्तु में ये माना गया है कि अगर आपके घर में पेंडुलम वाली घड़ी है तो ये आपके लिए अच्छी होती है। इससे लोगों की तरक्की होती है।
उत्तर दिशा :
वास्तु शास्त्र ने स्पष्ट रूप से घर में दीवार घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए का उत्तर दिया है। भले ही मैंने दीवार घड़ी को उत्तर दिशा में टांग दिया है। कहा जाता है कि उत्तर दिशा का परिवार के स्वास्थ्य और धन पर सबसे अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उत्तर दिशा भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की है। यह प्लेसमेंट परिवार में सभी आर्थिक कठिनाइयों को भी दूर रखेगा।
दक्षिण दिशा :
वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में घड़ी को लगाना बहुत अशुभ माना जाता है. इस दिशा में घड़ी लगाने पर घर के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उनका कोई भी काम समय पर नहीं होता है. घड़ी कभी भी किसी दरवाजे के ऊपर नहीं लगानी चाहिए.
दरवाजे के ऊपर न लगाएं घड़ी
अगर घर के किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो उसे तुरंत उतार दें, ऐसा इसलिए क्योंकि घड़ी के नीचे से जो भी गुजरता है उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. इसके अलावा अगर घर में कोई घड़ी बंद अवस्था में पड़ी है या खराब है तो उसे भी हटा दें। दरअसल खराब या रुकी हुई घड़ी की सूईयां नकारात्मक उर्जा का संकेत देती हैं।
घर में न रखें बंद घड़ियां
वास्तु शास्त्र के मुताबिक कभी भी टूटी हुई या रुकी हुई घड़ी को घर में नहीं रखना चाहिए। बंद घड़ियों को रखने से दरिद्रता बढ़ती जाती है वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में बंद घड़ियों को रखने से दरिद्रता बढ़ती है. साथ ही इंसान का जीवन ठहराव की स्थिति में आ जाता है। वहीं घर या दफ्तर में लाल, काले या नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए, जबकि पीले, हरे या हल्के भूरे रंग की घड़ी लगाना शुभ होता है।
तकिए के नीचे ना रखें घड़ी
ध्यान रहे घड़ी को कभी भी तकिये के नीचे रखकर न सोएं। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से उस व्यक्ति की विचारधारा नकारात्मक होती जाती है।
घड़ी का कौन सा आकार?
सबसे अलग और यूनिक के चक्कर में लोग अपना बुरा भी कभी -कभी कर बैठते हैं।आप लेटेस्ट फैशन का ध्यान रखें, लेकिन यह भी देखें की जो आप कर रहे हैं उसका आपके जीवन पर कैसा पर्भाव पड़ेगा मतलब कि घर की दीवार के लिए गोल आकार की घड़ी ( Watch) सबसे बेस्ट है। जो हल्के रंग में है तो सबसे अच्छा है। इससे परिवार की खुशियाँ बढ़ेंगी, धन बढ़ेगा। इसके अलावा षटकोण और ओवल आकार की घड़ी शुभ प्रभाव डालती है।